कोलकाता : सबंग विधानसभा सीट पर 86 प्रतिशत मतदान

कोलकाता. सबंग विधानसभा सीट के लिए आज हुए उपचुनाव में छिटपुट हिंसा के बीच 86 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतगणना 24 दिसंबर को होगी. यह जानकारी निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने दी. संबग के बलपार्ड, मोहाड़ इलाके में छिटपुट हिंसा की घटना घटी. तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा के बूथ एजेंट की पिटाई का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 7:41 PM

कोलकाता. सबंग विधानसभा सीट के लिए आज हुए उपचुनाव में छिटपुट हिंसा के बीच 86 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतगणना 24 दिसंबर को होगी. यह जानकारी निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने दी. संबग के बलपार्ड, मोहाड़ इलाके में छिटपुट हिंसा की घटना घटी. तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा के बूथ एजेंट की पिटाई का आरोप लगा और उसका सिर फोड़ दिया गया तथा आरोप है कि भाजपा समर्थकों को मतदान केंद्र तक जाने से रोका गया. भाजपा व माकपा समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा मतदान में बाधा देने का आरोप लगाया. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद मानस भूईयां ने इन आरोपों से इनकार किया है.

श्री भुइयां ने कहा : विपक्षी दलों द्वारा लगाये गये आरोप पूर्णतया आधारहीन हैं. विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा मतदान के दौरान मारपीट की गयी तथा लोगों को आतंकित किया गया. सबंग के लोग तृणमूल कांग्रेस के आतंक के कारण निष्पक्ष मतदान नहीं कर पाये. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रत्येक चुनाव में एक ही तरह आतंक फैला ही है, क्योंकि वह जाने के कारण ही खाली हुई है. भाजपा से उम्मीदवार हैं अंतरा भट्टाचार्य जबकि कांग्रेस ने चिरंजीब भौमिक को अपना उम्मीदवार बनाया है. माकपा की ओर से रीता मंडल चुनाव मैदान में हैं.जानती है कि यदि निष्पक्ष चुनाव हुआ, तो वे लोग चुनाव नहीं जीत पायेंगे. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. इसके लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की गयी थी. सबंग सीट से तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के पूर्व नेता मानस भूईंया की पत्नी गीता रानी भूईयां को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह सीट भूईयां

Next Article

Exit mobile version