जन-धन खातों में बरसने लगा धन, बैंकों में पहुंचे लोग

कोलकाता़ : जन-धन खातों में अचानक 99 हजार रुपये आने की खबर पाकर बैंकों में ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी. सभी रुपये निकालने को बेकरार हो गये. लेकिन बैंक पहुंचने पर जब उन्हें बताया गया कि उनका खाता ब्लॉक कर दिया गया है और वे किसी प्रकार की लेन-देन नहीं कर सकते, तो सभी निराश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 9:26 AM
कोलकाता़ : जन-धन खातों में अचानक 99 हजार रुपये आने की खबर पाकर बैंकों में ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी. सभी रुपये निकालने को बेकरार हो गये. लेकिन बैंक पहुंचने पर जब उन्हें बताया गया कि उनका खाता ब्लॉक कर दिया गया है और वे किसी प्रकार की लेन-देन नहीं कर सकते, तो सभी निराश हो गये. यह मामला उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा इलाके का है.
कांकीनाड़ा निवासी सुरेश साव ने बताया कि इलाके के कई स्कूली छात्रों खासकर छात्राओं जिनका जनधन योजना के तहत खाता खुला है, उसमें से कई छात्राओं के खाता में कुछ दिनों से 99 हजार रुपये जमा हाेने का मैसेज मिल रहा है़ लेकिन बैंक जाने पर खाता बंद बता रहा है़ लोग खाता में रुपये आने की खबर से बेहद खुश हैं. लेकिन रुपया नहीं निकाल पाने के कारण कुछ लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है़ उन्होंने बताया कि एक घर में चार लड़किया हैं और चारों के बैंक खाता में 99-99 हजार रुपये जमा होने का मैसेज आया है़ स्थानीय गणेश साव ने भी बताया कि यह बात बिल्कुल सच है. उनके जन-धन खाता में भी 99 हजार रुपये जमा होने का मैसेज मोबाइल पर आया है.
उधर, एसबीआइ की स्थानीय शाखा के कर्मचारियों ने इस विषय में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वहीं, खाता में रुपये आने की खबर के बाद लोग भाजपा सरकार की तारीफ करने लगे हैं. उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने बैंक खातों एक-एक लाख रुपये जमा करने की बात कही थी. शायद वह अपना वायदा पूरा कर रही है.

Next Article

Exit mobile version