झारखंड की युवती की महानगर में रहस्यमय तरीके से मौत का मामला, युवती के दोनों‍ दोस्त गिरफ्तार

कोलकाता. झारखंड की युवती सुष्मिता राय की महानगर में रहस्यमय तरीके से मौत के मामले में कालीघाट थाने की पुलिस ने उसके दो दोस्त गुरमीत सिंह और विवेक चासा को बुधवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के लापता होने के बाद से ही उसके पिता जोहर राय ने इन दोनों दोस्तों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 10:20 AM
कोलकाता. झारखंड की युवती सुष्मिता राय की महानगर में रहस्यमय तरीके से मौत के मामले में कालीघाट थाने की पुलिस ने उसके दो दोस्त गुरमीत सिंह और विवेक चासा को बुधवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के लापता होने के बाद से ही उसके पिता जोहर राय ने इन दोनों दोस्तों के खिलाफ साजिश के तहत सुष्मिता के अपहरण के बाद हत्या करने का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद बुधवार को दोनों को थाने में बुलाकर देर रात तक घंटों पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर दोनों को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

अदालत सूत्रों के मुताबिक सरकारी वकील ने कहा कि सुष्मिता की मौत मामले में दोनों की संलिप्तता पायी गयी है. उसके दोस्त भी घाटशिला के रहनेवाले हैं और काफी दिन से सुष्मिता से संपर्क में थे. जब सुष्मिता अपने कमरे से निकली, उस समय भी इन दोनों में से एक उससे फोन पर बातें कर रहा था. जब दोनों से घटना के दिन के बारे में पूछताछ की गयी तो वे लगातार अपने बयान से पुलिस को गुमराह कर रहे थे.

पुलिस की अब तक की जांच में पाया गया कि समय-समय पर तीनों में त्रिकोणीय प्रेम था. इसी प्रेम के कारण ही सुष्मिता की मौत हुई है. दोनों से इस मामले में और भी पूछताछ की जरूरत है, इसके कारण हकीकत का पता लगाने के लिए उन्हें 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा जाये. वहीं बचाव पक्ष की तरफ से पुलिस के पास दोनों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं होने का हवाला देते हुए जमानत की मांग की गयी, लेकिन अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.

क्या था मामला
घाटशिला के गोपालपुर से एयर होस्टेस के लिए ट्रेनिंग लेने कोलकाता आयी 20 वर्षीया सुष्मिता राय 10 दिसंबर को लापता हो गयी थी. सोमवार को बाबूघाट इलाके में उसका शव गंगा नदी से बरामद किया गया था, उसके परिवारवालों ने बुधवार को उसकी शिनाख्त सुष्मिता के रूप में की. इसके बाद उसके दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला कालीघाट थाने में दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version