सबांग विधानसभा उपचुनाव: तृणमूल प्रत्याशी गीता ने दर्ज की जीत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी गीता रानी भूनिया ने जीत दर्ज की है. मतगणना सुबह आठ बजे शुरु हुई और परिणाम करीब 12:30 बजे आ गये. आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व कांग्रेस नेता मानस भूनिया की पत्नी गीता रानी भूनिया को अपना प्रत्याशी […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी गीता रानी भूनिया ने जीत दर्ज की है. मतगणना सुबह आठ बजे शुरु हुई और परिणाम करीब 12:30 बजे आ गये. आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व कांग्रेस नेता मानस भूनिया की पत्नी गीता रानी भूनिया को अपना प्रत्याशी बनाया है.
मानस भूनिया इस साल की शुरुआत में दल-बदल करके सत्तारुढ पार्टी में शामिल हो गये थे जिसके कारण यहां उपचुनाव कराया गया है. मानस भूनिया इस समय राज्यसभा में तृणकां के सांसद हैं.
जानकारी के अनुसार 16 राउंड की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल सबांग सीट पर कब्जा जमाया. तृणमूल कांग्रेस ने यह जीत 64,192 वोटों से जीती. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को कुल 1,06,179 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रही सीपीएम को 41,987 वोट और तीसरे नंबर पर रही भाजपा को 37,476 वोट मिले. कांग्रेस चौथे नंबर पर रही उसे सिर्फ 18,060 वोट ही मिले. नोटा के लिए 1535 वोट पड़े.