डिजिटल विभाजन रोकने के लिए हो कार्रवाई : यूनीसेफ

कोलकाता : यूनीसेफ की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अल्प विकसित देशों में केवल 15 प्रतिशत लोगों को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है. भारत समेत 24 देशों पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार विकसित देशों में करीब 81 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. यूनीसेफ के एक प्रवक्ता ने यहां रिपोर्ट जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 8:31 AM
कोलकाता : यूनीसेफ की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अल्प विकसित देशों में केवल 15 प्रतिशत लोगों को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है. भारत समेत 24 देशों पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार विकसित देशों में करीब 81 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
यूनीसेफ के एक प्रवक्ता ने यहां रिपोर्ट जारी करने के बाद कहा कि डिजिटल विभाजन केवल इंटरनेट से जुड़े हुए लोगों को बिना कनेक्शन वाले लोगों से अलग नहीं करता बल्कि यह गहराई में जाकर इस बात की ओर इशारा करता है कि युवा और बच्चों समेत लोग किस तरह सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) का इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट में विकसित देशों के आंकड़ों के हवाले से दिखाया गया है कि ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में श्रमिकों के वेतन पर आईसीटी के अनुभव का कितना बड़ा प्रभाव है.
आईसीटी के अनुभव के बिना वयस्क लोगों के कम आय अर्जित करने की आशंका है. यूनीसेफ प्रवक्ता ने कहा कि रिपोर्ट में संसार में इंटरनेट से लोगों के अधिक से अधिक जुड़ने के नुकसानों से बच्चों को बचाने के लिए तेज कार्रवाई, केंद्रित निवेश और वृहद सहयोग जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version