पांच आइपीएस अफसरों का तबादला
कोलकाता : राज्य सरकार ने सोमवार को कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक वी सोलोमन नेसा कुमार को पूर्व मेदिनीपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पुलिस अधीक्षक भारती घोष अब बैरकपुर कमिश्नरेट में तृतीय बटालियन (सैप) की कमांडेंट होंगी. वहीं अबतक पूर्व […]
कोलकाता : राज्य सरकार ने सोमवार को कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक वी सोलोमन नेसा कुमार को पूर्व मेदिनीपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पुलिस अधीक्षक भारती घोष अब बैरकपुर कमिश्नरेट में तृतीय बटालियन (सैप) की कमांडेंट होंगी. वहीं अबतक पूर्व मेदिनीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रहे अालोक राजोरिया को पश्चिम मेदिनीपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
इसके अलावा एसआइआरबी के कमांडेंट रहे राठौर अमित कुमार भरत को झाड़ग्राम का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इधर अब तक झाड़ग्राम के पुलिस अधीक्षक रहे अभिषेक गुप्ता को एसआइआरबी का कमांडेंट बनाया गया है. सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नया पदभार संभालने को कहा गया है.