क्रिसमस: चर्च में हुई प्रार्थना और पर्यटन स्थलों पर उमड़ा जनसैलाब
कोलकाता में सोमवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ दिखी. चिड़ियाघर में लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं. विक्टोरिया मेमोरियल, निक्को पार्क व इको पार्क में भी पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. बिड़ला प्लेनेटेरियम में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पार्क स्ट्रीट एवं मैदान […]
कोलकाता में सोमवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ दिखी. चिड़ियाघर में लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं. विक्टोरिया मेमोरियल, निक्को पार्क व इको पार्क में भी पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. बिड़ला प्लेनेटेरियम में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
पार्क स्ट्रीट एवं मैदान इलाके में काफी चहल-पहल रही. रवींद्र सदन के पास सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च समेत अन्य चर्चों में आकर्षक सजावट की गयी थी. पार्क स्ट्रीट में सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी. धर्मतल्ला से पार्क स्ट्रीट तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा