सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत

मरनेवाले सिलीगुड़ी के डीसीपी के चालक व अंगरक्षक घायल की हालत स्थिर, माटीगाड़ा के नर्सिंगहोम में भर्ती बागडोगरा : सड़क हादसे में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सदर सुदीप सरकार का वाहन चालक विश्वास गुरूंग (32) व अंगरक्षक सहीदुर रहमान (26) की मौत हो गयी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक और अंगरक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 4:27 AM

मरनेवाले सिलीगुड़ी के डीसीपी के चालक व अंगरक्षक

घायल की हालत स्थिर, माटीगाड़ा के नर्सिंगहोम में भर्ती
बागडोगरा : सड़क हादसे में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सदर सुदीप सरकार का वाहन चालक विश्वास गुरूंग (32) व अंगरक्षक सहीदुर रहमान (26) की मौत हो गयी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक और अंगरक्षक रूपम देवनाथ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार रात करीब एक बजे बागडोगरा के पास गंगाराम चाय बागान के मुनी डिवीजन के पास 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दुर्घटना हुई.
डीसीपी की गाड़ी विधाननगर की ओर से बागडोगरा की तरफ आ रही थी. हादसे के समय गाड़ी में डीसीपी मौजूद नहीं थे. गाड़ी विश्वास गुरूंग चला रहा था एवं दो अंगरक्षक सहीदुर रहमान व रूपम देवनाथ सवार थे. रात को इस गाड़ी ने नियंत्रण खोकर एक ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. पुलिस की गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि गाड़ी का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान मौके पर ही चालक विश्वास गुरूंग की मौत हो गई.
दुर्घटना की खबर मिलते ही बागडोगरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं तीनों लोगों को माटीगाड़ा के एक निजी अस्पताल में ले गये. जहां चिकित्सकों ने विश्वास गुरूंग को मृत घोषित कर दिया. रूपम व सहीदुर का इलाज शुरू किया गया. मंगलवार दोपहर को सहीदुर रहमान ने दम तोड़ दिया. वह उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार का निवासी बताया गया है. पुलिस ने बताया कि घायल रूपम देवनाथ की हालत स्थिर बनी हुई है. रूपम देवनाथा रायगंज का निवासी है. इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने सिर्फ इतना कहा है कि वह मामले को देख रही है.

Next Article

Exit mobile version