धारदार हथियार से पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार
उत्तर 24 परगना के मिनाखा स्थित शंकरदाह गांव की घटना कोलकाता : आपसी विवाद के कारण पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना उत्तर 24 परगना के मिनाखा स्थित शंकरदाह गांव की है. मृतका का नाम सलमा बीबी (32) है. जानकारी के मुताबिक सलमा और उसका पति […]
उत्तर 24 परगना के मिनाखा स्थित शंकरदाह गांव की घटना
कोलकाता : आपसी विवाद के कारण पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना उत्तर 24 परगना के मिनाखा स्थित शंकरदाह गांव की है. मृतका का नाम सलमा बीबी (32) है. जानकारी के मुताबिक सलमा और उसका पति शरिफुल खालिद सोमवार रात सलमा की बहन के घर गये थे जहां शरीफुल ने उसकी धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. सलमा के परिजनों ने बताया कि सलमा की शादी दो शादियां हुई थीं. पहले पति से किसी कारणवश उसका तलाक हो गया.
सलमा के पहले पति से दो बच्चे थे. दोनों बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए सलमा ने बानतल्ला स्थित लेदर कॉम्पलेक्स में काम करना शुरू किया जहां उसकी मुलाकात शरीफुल से हुई. शरीफुल मुर्शिदाबाद के भरतपुर का निवासी है. सलमा धीरे-धीरे शरीफुल के करीब आने लगी और 2016 में दोनों ने शादी कर ली. सलमा, शरीफुल से ज्यादा आय करती थी
जिस कारण शरीफुल रोज सलमा से पैसे मांगता था. इस वजह से दोनों के बीच झगड़े होने लगे. उनके बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सलमा के परिजनों तक बात पहुंच गयी. सलमा के परिजनों ने दोनों को अपने घर बुलाया. शुक्रवार को सलमा अपने पति के साथ पिता के घर आयी जहां सोमवार रात को सलमा की बहन व पिता किसी काम से घर पर नहीं थे, जिसका फायदा उठाकर शरीफुल ने सलमा की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
परिजनों के घर पर आने के बाद उन्होंने सलमा का शव देखा, जिसके बाद उन्होंने मिनाखा थाना को इसकी जानकारी दीं. जानकारी पाकर मिनाखा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बसीरहाट जिला अस्पताल भेज दिया और शरीफुल को गिरफ्तार कर लिया.