एकाउंट से निकल गये 1.03 लाख
कोलकाता : ग्राहक की जानकारी के बिना ही उनके क्रेडिट कार्ड से एक लाख तीन हजार 816 रुपये निकाल लिये गये. घटना मानिकतल्ला इलाके के विप्लवी बरिन घोष सरणी की है. पीड़ित का नाम तपन कुमार विश्वास (56) है. उन्होंने इसकी शिकायत मानिकतल्ला थाने में दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि उनके पास एक निजी बैंक […]
कोलकाता : ग्राहक की जानकारी के बिना ही उनके क्रेडिट कार्ड से एक लाख तीन हजार 816 रुपये निकाल लिये गये. घटना मानिकतल्ला इलाके के विप्लवी बरिन घोष सरणी की है. पीड़ित का नाम तपन कुमार विश्वास (56) है. उन्होंने इसकी शिकायत मानिकतल्ला थाने में दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि उनके पास एक निजी बैंक का एटीएम कार्ड है. कभी-कभी वह उस कार्ड का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करते हैं. हाल ही में उन्हें पता चला कि अचानक उनके क्रेडिट कार्ड से किसी ने एक लाख तीन हजार 816 रुपये की खरीदारी कर ली है. कस्टमर केयर में फोन करने पर उन्हें पता चला कि खरीदारी के समय लगने वाली पूरी जानकारी दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.