कोलकाता : एकेडमिक वर्ष 2018 से काउंसिल ऑफ स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) के पाठ्यक्रम में कुछ संशोधन किया जायेगा. बच्चों की सुविधा के लिए कुछ क्रिएटिव प्रोजेक्ट जोड़े जायेंगे. साथ ही दबाव मुक्त पढ़ाई पर जोर दिया जायेगा. छात्रों में पढ़ाई का दबाव कम करने के लिए सिलेबस में कुछ बदलाव किया जा रहा है. इसके लिए सभी स्कूलों के साथ काउंसिल फिर से एक बैठक आयोजित करेगा. इसमें पाठ्यक्रम में किये जा रहे बदलाव पर विशेषज्ञ अपनी अलग-अलग रणनीति पेश करेंगे.
अभी जो छात्र नाैवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वे आइसीएसइ व आइएससी की परीक्षा बदले हुए पाठ्यक्रम के आधार पर देंगे. इसमें प्रश्नपत्र का पैटर्न भी बदला जायेगा. साथ ही भारी चेप्टर में भी संशोधन किया जायेगा. दसवीं के छात्रों पर पढ़ाई का तनाव कम करने के लिए व उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए ऐसा बदलाव किया जा रहा है. कई अभिभावकों ने यह लिखित आवेदन किया था कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को स्कूल की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि वे इसमें सफलता हासिल करें. अब इसी आधार पर पाठ्यक्रम में नयापन लाया जा रहा है.