अवैध दुकानों पर चला रेलवे का बुल्डोजर
कोलकाता : रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को हावड़ा मंडल के बेलेरहाट स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया. दुकानदारों ने इसका विरोध करने का भरसक प्रयास किया लेकिन भारी संख्या में उपस्थित आरपीएफ जवानों के सामने उनकी एक न चली. इस दौरान 25 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये […]
कोलकाता : रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को हावड़ा मंडल के बेलेरहाट स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया. दुकानदारों ने इसका विरोध करने का भरसक प्रयास किया लेकिन भारी संख्या में उपस्थित आरपीएफ जवानों के सामने उनकी एक न चली.
इस दौरान 25 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये जबकि कई लोगों ने अभियान शुरू होने से पहले ही सुबह अपनी-अपनी दुकानें हटानी शुरू कर दी थीं. सुरक्षा बल के जवान सुबह दस बजे जब आइओडब्ल्यू लैंड जेसीबी लेकर पहुंचे तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी. अभियान के दौरान आरपीएफ के साथ रेलवे के अन्य विभागों के भी अधिकारी और जवान मुस्तैद रहे.