चिटफंड पीड़ितों ने किया पथावरोध

हल्दिया : ऑल बंगाल चिटफंड डिपॉजिटर्स एंड एजेंट फोरम की ओर से बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर के देउलिया बाजार के पास छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध किया गया. दोपहर 12 बजे से यह पथावरोध शुरू हुआ. फोरम के सदस्य सूजय घाटा ने कहा कि बड़ी तादाद में आम लोगों की जमा-पूंजी चिटफंड के पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 8:41 AM
हल्दिया : ऑल बंगाल चिटफंड डिपॉजिटर्स एंड एजेंट फोरम की ओर से बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर के देउलिया बाजार के पास छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध किया गया. दोपहर 12 बजे से यह पथावरोध शुरू हुआ. फोरम के सदस्य सूजय घाटा ने कहा कि बड़ी तादाद में आम लोगों की जमा-पूंजी चिटफंड के पीछे चली गयी. पीड़ितों के हाथों एजेंटों को पीटना पड़ रहा है.
चिटफंड कंपनियों द्वारा लिये गये पैसों को जब्त कर सरकार को वापस ग्राहकों को लौटाने के लिए कदम उठाना होगा. उनकी मूल मांग यही है. बाद में पुलिस ने आकर प्रदर्शनकारियों को हटाया. पथावरोध की वजह से भारी जाम लग गया था.