कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दावा किया कि उसने रोज वैली चिटफंड घोटाले की धन शोधन जांच के संबंध में 40 करोड़ रुपये के हीरे, माणिक और नीलम जैसे कीमत रत्न तथा सोने के आभूषण जब्त किये. ईडी ने कहा कि यहां एक आभूषण फर्म की दुकानों में कल छापेमारी के दौरान यह कार्रवाई हुई.
ईडी ने एक बयान में कहा, ईडी ने रोज वैली मामले के संबंध में मैसर्स अदरिजा गोल्ड कारपोरेशन लिमिटेड पर छापेमारी के दौरान अपराध से जुडे दस्तावेज और 40 करोड़ रुपये के 22 कैरेट के 72 किलोग्राम तथा 18 कैरेट के 18 किलोग्राम सोने के आभूषण, हीरे तथा कीमती रत्न जब्त किये. एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि कीमती रत्नों में माणिक और नीलम शामिल हैं.
ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत 2014 में फर्म, उसके चेयरमैन गौतम कुदूं और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. कुंदू को 2015 में कोलकाता में एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस संबंध में कोलकाता और भुवनेश्वर की अदालतों में कई आरोपपत्र दायर किये थे.