आज कोलकाता आयेंगे उपराष्ट्रपति
कोलकाता : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे. वे शनिवार को कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के 187 साल पूरे होने पर एक समारोह का उद्घाटन करेंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर श्री नायडू इस दौरान भारत में संसदीय लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने पर आधारित एक परिचर्चा सत्र को संबोधित […]
कोलकाता : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे. वे शनिवार को कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के 187 साल पूरे होने पर एक समारोह का उद्घाटन करेंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर श्री नायडू इस दौरान भारत में संसदीय लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने पर आधारित एक परिचर्चा सत्र को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी सम्मानीय अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम व चेंबर के अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल के साथ अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित रहेंगे. उपराष्ट्रपति शुक्रवार शाम को महानगर पहुंचेंगे और शनिवार शाम दिल्ली रवाना हो जायेंगे.