सौर ऊर्जा से रोशन होगा आदर्श माध्यमिक विद्यालय

विद्यालय के सालाना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोलीं विधायक माला साहा कोलकाता. उत्तर कोलकाता के बीटी रोड स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय को सौर ऊर्जा से प्रकाशित करने के लिए स्थानीय विधायक माला साहा ने हर तरह से सहयोग देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से यहां सौर पैनल लगाया जायेगा. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 8:41 AM
विद्यालय के सालाना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोलीं विधायक माला साहा
कोलकाता. उत्तर कोलकाता के बीटी रोड स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय को सौर ऊर्जा से प्रकाशित करने के लिए स्थानीय विधायक माला साहा ने हर तरह से सहयोग देने का एलान किया.
उन्होंने कहा कि विधायक निधि से यहां सौर पैनल लगाया जायेगा. इससे बचत होगी और वह फंड विद्यालय के विकास में खर्च होगा. माला साहा मोहित मंच में आयोजित विद्यालय के सालाना कार्यक्रम में मौजूद बच्चों और उनके अभिवावकों को संबोधित कर रही थीं. इस मौके पर कक्षा नौ के छात्र दिव्यांश गुप्ता, श्रेयांश गुप्ता और राजा रजक को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.
इस मौके पर एक नंबर बोरो के चेयरमैन तरुण साहा, सर्वशिक्षा मिशन के चेयरमैन कार्तिक मन्ना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के एनसीसी के निदेशक एमके सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय की रुपाली साहा, रामकृष्ण मिशन के महाराज चिन्मयानंद के अलावा स्थानीय पार्षद सुमन सिंह समेत कई महत्वपूर्ण अतिथि मौजूद थे. विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक एपी राय ने सभी का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version