कोलकाता : नये वर्ष के जश्न के दौरान ड्रग्स मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कई रेस्तरां व बार प्रबंधन को सतर्क व सचेत रहने को कहा है. एनसीबी अधिकारियों को आशंका है कि नये वर्ष के जश्न के दौरान ड्रग्स के व्यवहार की मात्रा में बढ़ोतरी हो सकती है.
यही वजह है कि महानगर के 16 रेस्तरां व बार को सतर्क रहने की बात कही गयी है ताकि ड्रग्स के खिलाफ एनसीबी के जारी अभियान में मदद मिल सके. सूत्रों के अनुसार उपरोक्त मुद्दे को लेकर महानगर के 16 रेस्तरां व बार के प्रबंधन को बैठक के लिए बुलाया गया था जिनमें आठ रेस्तरां व बार प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहे थे.