बेगूसराय से आयी युवती का चाचा के फ्लैट में मिला शव

पूछताछ के लिए चाचा हिरासत में पांच दिनों पहले बेगूसराय से यहां पहुंची थी कोलकाता : बिहार के बेगूसराय से पांच दिनों पहले हावड़ा आयी एक किशोरी का शव चाचा के फ्लैट में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका का नाम उर्मिला कुमारी (24) है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 8:44 AM
पूछताछ के लिए चाचा हिरासत में
पांच दिनों पहले बेगूसराय से यहां पहुंची थी
कोलकाता : बिहार के बेगूसराय से पांच दिनों पहले हावड़ा आयी एक किशोरी का शव चाचा के फ्लैट में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका का नाम उर्मिला कुमारी (24) है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. घटना बेलूड़ थाना अंतर्गत लाल मोहन मुखर्जी रोड स्थित एक अपार्टमेंट में घटी है. पुलिस ने मृतका के चाचा आनंद कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, आनंद रेल कर्मचारी है. पिछले पांच वर्षों से वह यहां रहता है. पांच दिनों पहले भतीजी उर्मिला बेगूसराय से यहां आयी थी. चाचा के अनुसार, उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. बुधवार रात दवाई दुकान से दवा लाकर उसे खिला दिया था. उर्मिला दवा खाने के बाद सो गयी.
सुबह वह अचेत मिली. पुलिस के मुताबिक, आनंद ने गुरुवार सुबह एक स्थानीय डॉक्टर को बुलाया, जिसने उसे उर्मिला को मृत बताया. इसके बाद आनंद ने उसका डेथ सर्टिफिकेट देने को कहा, लेकिन डॉक्टर ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. युवती की मौत को लेकर पड़ोसियों ने चाचा पर संदेह जताया. इसके बाद पुलिस ने चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version