कोलकाता से अपहृत युवती सीवान से मिली, एक गिरफ्तार
आरोपी के चंगुल से तीन अन्य युवतियां भी छुड़ायी गयीं कोलकाता : महानगर से अपहृत युवती बिहार के सीवान जिले से मुक्त करायी गयी. साथ ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से एक नाबालिग सहित तीन युवतियों को भी बचाया गया. अपहरण के आरोप मेें पुलिस ने सिवान से ही चंदन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया […]
आरोपी के चंगुल से तीन अन्य युवतियां भी छुड़ायी गयीं
कोलकाता : महानगर से अपहृत युवती बिहार के सीवान जिले से मुक्त करायी गयी. साथ ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से एक नाबालिग सहित तीन युवतियों को भी बचाया गया. अपहरण के आरोप मेें पुलिस ने सिवान से ही चंदन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. ट्रांजिट रिमांड के जरिये आरोपी को महानगर लाया गया. अदालत में पेश करने पर उसे 30 दिसबंर तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.
काम दिलाने के बहाने बिहार ले जाता था आरोपी :
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि आरोपी काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को बिहार ले जाता था. उन्हेें झांसा देता था कि विभिन्न प्रोग्राम में उन्हें एक डांस ग्रुप के साथ काम करना है. आरोप के अनुसार बिहार जाने के बाद युवतियों को गलत इरादे से जबरन वहां रखा जाता था और उन्हें वापस नहीं जाने के लिए धमकाया जाता था. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ द्वारा उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है.