11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर भड़का भांगड़, आगजनी

आंदोलनकारियों के जुलूस पर गोलीबारी व बमबाजी का आरोप हिंसक झड़पों में एक आंदोलनकारी जख्मी तृणमूल समर्थकों पर लगे हमले करने के आरोप कोलकाता : पावर ग्रिड विरोधी आं‍दोलन के कारण दक्षिण 24 परगना का भांगड़ इलाके में प्रदर्शनकारी फिर उग्र हो गये हैं. जमीन मुद्दे पर आंदोलन कर रहे लोगों के जुलूस पर तृणमूल […]

आंदोलनकारियों के जुलूस पर गोलीबारी व बमबाजी का आरोप
हिंसक झड़पों में एक आंदोलनकारी जख्मी
तृणमूल समर्थकों पर लगे हमले करने के आरोप
कोलकाता : पावर ग्रिड विरोधी आं‍दोलन के कारण दक्षिण 24 परगना का भांगड़ इलाके में प्रदर्शनकारी फिर उग्र हो गये हैं. जमीन मुद्दे पर आंदोलन कर रहे लोगों के जुलूस पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के कथित हमले से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. आरोप है कि जुलूस को निशाना बनाकर बमबाजी और गोलीबारी की गयी. इसमें एक आंदोलनकारी जख्मी हो गया. स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों को फूंक दिया.
उल्लेखनीय है कि चार जनवरी को कोलकाता में पावर ग्रिड विरोधी आंदोलनकारियों ने एक विरोध सभा का एलान किया था. उस सभा को सफल बनाने की अपील को लेकर पावर ग्रिड इलाका छोड़ कर विभिन्न इलाकों में एक मोटरसाइकिल जुलूस का एलान किया गया था.
आरोप है कि दोपहर 12 बजे के करीब जुलूस जब अनंतपुर इलाके में पहुंचा, तभी जुलूस पर हमला कर दिया गया. इस दौरान गोलीबारी भी की गयी, जिसमें एक आंदोलनकारी जख्मी हो गया.
हंगामे में कई लोग जख्मी हुए. लोगों ने एक मोटरसाइकिल और गाड़ी में आग लगा दी. आंदोलनकारी इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इससे इनकार किया है.
तृणमूल कांग्रेस के भांगड़ ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल रहीम मोल्ला ने कहा कि हमलोगों को पता चला कि कुछ बाइक आरोही आंदोलनकारी के रूप में इलाके में हंगामा करना चाहते हैं. वह लोग बम, गोली मार कर दहशत फैला रहे हैं. उन्हीं के हमले से हमलोगों का एक समर्थक गंभीर रूप से घायल हुआ है. एक अन्य समर्थक के पैर में गोली लगी है.
इस घटना के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से इलाके में शांति स्थापना के लिए एक जुलूस भी निकाला गया. हमलोगों की मांग है कि इस इलाके में पावरग्रिड की स्थापना हो. इससे बिजली की कमी पूरी होगी. आज बिजली के बिना कल्पना ही नहीं किया जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें