हायर सेकेंड्री में अब हिंदी में भी मिलेंगे प्रश्नपत्र, रंग लायी ‘प्रभात खबर’ की मुहिम
कोलकाता : उच्च माध्यमिक की परीक्षा में कला, विज्ञान व कॉमर्स संवर्ग के कई विषयों के प्रश्न पत्र 2018 से हिंदी में भी दिये जायेंगे. बांग्ला व अंग्रेजी के अलावा प्रश्न पत्र हिंदी में भी रहेगा. गुरुवार को पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिषद की अध्यक्ष डॉ महुआ दास ने साल्टलेक स्थित विद्यासागर भवन में मेडिकल […]
कोलकाता : उच्च माध्यमिक की परीक्षा में कला, विज्ञान व कॉमर्स संवर्ग के कई विषयों के प्रश्न पत्र 2018 से हिंदी में भी दिये जायेंगे. बांग्ला व अंग्रेजी के अलावा प्रश्न पत्र हिंदी में भी रहेगा. गुरुवार को पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिषद की अध्यक्ष डॉ महुआ दास ने साल्टलेक स्थित विद्यासागर भवन में मेडिकल व इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ‘मॉक टेस्ट पेपर’ का विमोचन करते हुए इसकी घोषणा की.
गौरतलब है कि 29 नवंबर को प्रभात खबर ने सबसे पहले शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के हवाले से समाचार प्रकाशित किया था कि 2018 से ‘11वीं व 12वीं की परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी में भी होंगे. शिक्षा मंत्री की घोषणा को श्रम मंत्री मलय घटक, तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, विधायक व भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अर्जुन सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व छात्रों नेे स्वागत किया था. लेकिन कोलकाता के एक हिंदी समाचार पत्र ने भ्रामक खबर प्रकाशित कर लोगों में संशय फैलाने की कोशिश करते हुए खबर दी थी कि इस वर्ष उच्च माध्यमिक में हिंदी में प्रश्न पत्र नामुकिन है, हालांकि प्रभात खबर ने उसी समय उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की अध्यक्ष डॉ महुआ दास के हवाले से खबर प्रकाशित की थी कि इसी वर्ष से उच्च माध्यमिक में हिंदी में प्रश्न पत्र दिये जायेंगे.
गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में डॉ दास ने स्पष्ट कर दिया कि शिक्षा विभाग से परिषद को निर्देश मिला था कि बांग्ला और अंग्रेजी के साथ अब उच्च माध्यमिक के प्रश्न पत्र हिंदी में भी दिये जायें.
एचएस: परिषद ने हिंदी में प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की
शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह सुनिश्चित किया है कि इस वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा में कला, विज्ञान व वाणिज्य संवर्ग के बहुतायत विषयों के प्रश्न पत्र हिंदी में भी दिये जायेंगे. डॉ महुआ दास ने कहा कि हिंदी में प्रश्न पत्र देने की प्रक्रिया परिषद ने शुरू कर दी है, हालांकि उन्होंने इसका खुलासा करने से इनकार कर दिया कि किन-किन विषयों में हिंदी में प्रश्न पत्र दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिन विषयों में छात्रों को सुविधा होगी, उन सभी विषयों के प्रश्न पत्र हिंदी में देने की कोशिश की जा रही है.
उर्दू व हिंदी माध्यम के और स्कूल खुलेंगे: पार्थ
अजय विद्यार्थी
कोलकाता : शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हिंदी में भी प्रश्न पत्र दिये जाने की घोषणा का स्वागत किया है. श्री चटर्जी ने गुरुवार को विधानसभा भवन स्थित अपने कक्ष में प्रभात खबर से बातचीत में कहा : राज्य के हिंदीभाषियों की लंबे समय से मांग थी कि उच्च माध्यमिक में प्रश्न पत्र हिंदी में भी दिये जायें.
कई विधायकों ने हिंदी में प्रश्न पत्र दिये जाने का आवेदन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया था. विधायकों व हिंदीभाषियों की मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक बैठक में घोषणा की थी कि उच्च माध्यमिक के प्रश्न पत्र हिंदी में भी दिये जायेंगे. इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से उच्च माध्यमिक परिषद को हिंदी में भी प्रश्न पत्र देने का निर्देश दिया गया. अगले वर्ष यानी 2018 से उच्च माध्यमिक में प्रश्न पत्र हिंदी में देने की प्रक्रिया परिषद ने शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिंदी भाषियों के कल्याण व हित की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. श्री चटर्जी ने कहा कि राज्य में हिंदी और उर्दू माध्यम के और स्कूल खोले जायेंगे.
गौरतलब है कि राज्य में ममता बनर्जी की सरकार बनने के बाद ही माध्यमिक परीक्षा में हिंदी में प्रश्न पत्र देने की शुरुआत हुई.
श्री चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में मां, माटी, मानुष की सरकार बनने के बाद से हिंदी भाषियों के लिए कई फैसले लिये गये हैं. राज्य सरकार ने आसनसोल में बीबी कॉलेज (हिंदी) की शुरुआत की है. इस कॉलेज में पिछले तीन वर्ष से कई विषयों की पढ़ाई हिंदी में हो रही है.
उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी के हाथीघीशा मेें हिंदी कॉलेज शुरू किया गया है. पिछले दो वर्षों से यहां भी हिंदी में पढ़ाई शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषियों के लिए और कॉलेज खोलने की जरूरत होगी, तो सरकार इस पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग के पास हिंदी स्कूल खोलने के बहुत सारे आवेदन मिले हैं. इनमें कई आवेदन उत्तर कोलकाता से आये हैं.
उन्होंने कहा कि उर्दू में भी स्कूल खोलने के लिए कई आवेदन मिले हैं. शिक्षा विभाग इन पर विचार कर रहा है. श्री चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार हिंदी भाषियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार ने हिंदी भाषियों के त्योहार छठ में दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की है. इसका उदाहरण किसी गैरहिंदीभाषी बहुल राज्य में नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि राज्य के हिंदी भाषी मुख्यमंत्री के साथ हैं और हिंदी भाषियों का लगातार समर्थन भी मिल रहा है.