19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में उठा पश्चिम बंगाल के मोहम्मद अफराजुल की राजस्थान में हत्या का मुद्दा

कोलकाता/नयी दिल्ली: कांग्रेस के एक सांसद ने राजस्थान में हुई पश्चिम बंगाल के मोहम्मद अफराजुल की हत्या का मुद्दा लोकसभा में उठाया. उन्होंने मांग की कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जाने वाली हत्या सहित ऐसे सभी घृणा अपराधों की जांच एक न्यायिक आयोग से करायी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अल्पंख्यकों का विश्वास […]

कोलकाता/नयी दिल्ली: कांग्रेस के एक सांसद ने राजस्थान में हुई पश्चिम बंगाल के मोहम्मद अफराजुल की हत्या का मुद्दा लोकसभा में उठाया. उन्होंने मांग की कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जाने वाली हत्या सहित ऐसे सभी घृणा अपराधों की जांच एक न्यायिक आयोग से करायी जानी चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि अल्पंख्यकों का विश्वास हासिल करने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए. कांग्रेस सांसद एमआई शानावास ने शून्य काल के दौरान कहा, ‘मैं इस सदन का ध्यान राजस्थान में हुई एक वीभत्स हत्या की तरफ दिलाना चाहता हूं, जिसमें एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा गया, उसके शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क दिया गया, उसे जिंदा जला दिया गया, उसका वीडियो बनाया गया और सभी टीवी चैनलों पर उसे प्रसारित किया गया.

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले अफराजुल की राजस्थान के राजसमंद में हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें