लोकसभा में उठा पश्चिम बंगाल के मोहम्मद अफराजुल की राजस्थान में हत्या का मुद्दा

कोलकाता/नयी दिल्ली: कांग्रेस के एक सांसद ने राजस्थान में हुई पश्चिम बंगाल के मोहम्मद अफराजुल की हत्या का मुद्दा लोकसभा में उठाया. उन्होंने मांग की कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जाने वाली हत्या सहित ऐसे सभी घृणा अपराधों की जांच एक न्यायिक आयोग से करायी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अल्पंख्यकों का विश्वास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 11:19 AM

कोलकाता/नयी दिल्ली: कांग्रेस के एक सांसद ने राजस्थान में हुई पश्चिम बंगाल के मोहम्मद अफराजुल की हत्या का मुद्दा लोकसभा में उठाया. उन्होंने मांग की कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जाने वाली हत्या सहित ऐसे सभी घृणा अपराधों की जांच एक न्यायिक आयोग से करायी जानी चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि अल्पंख्यकों का विश्वास हासिल करने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए. कांग्रेस सांसद एमआई शानावास ने शून्य काल के दौरान कहा, ‘मैं इस सदन का ध्यान राजस्थान में हुई एक वीभत्स हत्या की तरफ दिलाना चाहता हूं, जिसमें एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा गया, उसके शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क दिया गया, उसे जिंदा जला दिया गया, उसका वीडियो बनाया गया और सभी टीवी चैनलों पर उसे प्रसारित किया गया.

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले अफराजुल की राजस्थान के राजसमंद में हत्या कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version