रोजवैली की ज्यादा से ज्यादा संपत्ति जब्त करने की मुहिम में इडी

कोलकाता. रोजवैली चिटफंड मामले की जांच के तहत गत दिनों महानगर में एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी कंपनी की तीन शोरूम में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 24 घंटे तक ज्यादा वक्त तक छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के तहत करीब 50 करोड़ रुपये मूल्य के गहने समेत कई जरूरी दस्तावेज जब्त किये गये. सूत्रों की मानें तो इडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 5:41 AM
कोलकाता. रोजवैली चिटफंड मामले की जांच के तहत गत दिनों महानगर में एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी कंपनी की तीन शोरूम में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 24 घंटे तक ज्यादा वक्त तक छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के तहत करीब 50 करोड़ रुपये मूल्य के गहने समेत कई जरूरी दस्तावेज जब्त किये गये. सूत्रों की मानें तो इडी रोजवैली व उसके फर्म की ज्यादा से ज्यादा संपत्ति जब्त करने की मुहिम में है. इडी ऐसी संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर रही है जो रोजवैली की संपत्ति से खरीदी गयी है व जिसमें चिटफंड कंपनी ने निवेश किया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार रोजवैली ने सार्वजनिक क्षेत्र से करीब 17,000 करोड़ रुपये अवैध तरीके से जुटाये थे, जिनमें करीब 8,600 करोड़ रुपये जमाकर्ताओं की मूल राशि के रूप में चुकाये गये थे. इसके अलावा करीब 1,700 करोड़ रुपये की राशि जमाकर्ताओं को ब्याज के रूप में दी गयी थी, जबकि 3,500 करोड़ रुपये का खर्च एजेंटों को कमीशन के तौर पर दिया गया था. इसके परिणामस्वरूप कुल 13,800 करोड़ रुपये की कटौती राशि हुई. विभिन्न शहरों में चलाये गये छापेमारी अभियान के तहत जब्त राशि शेष राशि यानी 3,200 करोड़ रुपये का हिस्सा है.