हिंदी में प्रश्न पत्र की खुशी में छह जनवरी को जश्न
छात्र संघर्ष समिति की ओर से मनेगा जश्न कोलकाता : माध्यमिक में हिंदी में प्रश्नपत्र की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद छात्र संघर्ष समिति ने उच्च माध्यमिक में भी हिंदी में प्रश्नपत्र देने की मांग तेज कर दी थी. लिहाजा जैसे ही उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने हिंदी में प्रश्नपत्र देने की घोषणा की. उनमें […]
छात्र संघर्ष समिति की ओर से मनेगा जश्न
कोलकाता : माध्यमिक में हिंदी में प्रश्नपत्र की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद छात्र संघर्ष समिति ने उच्च माध्यमिक में भी हिंदी में प्रश्नपत्र देने की मांग तेज कर दी थी. लिहाजा जैसे ही उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने हिंदी में प्रश्नपत्र देने की घोषणा की.
उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अगले छह जनवरी को समिति की ओर से तालतला स्थित रानी रासमणि स्कूल में जीत के जश्न के अलावा एक कॉन्वेंशन का भी आयोजन होगा जहां पर सरकार को धन्यवाद देते हुए इस लड़ाई में शामिल सभी बुद्धिजीवीयों, छात्रों और अभिवावकों के साथ शिक्षकों के प्रति आभार जताया जायेगा. यह जानकारी छात्र संघर्ष समिती के कार्यकारिणी सदस्य देबू साव ने दी.
उल्लेखनीय है कि इस मांग के समर्थन में छात्र संघर्ष समिति वर्षों से लड़ाई लड़ रही थी. वाम मोरचा सरकार के समय से शुरू हुआ यह आंदोलन बार-बार पुलिस हिंसा का शिकार हुआ. बावजूद इसके, उनका आंदोलन नहीं थमा. अंत में जब राज्य सरकार ने माध्यमिक में हिंदी में प्रश्नपत्र की घोषणा की तो उनका हौसला बंधा और उच्च माध्यमिक में भी हिंदी में प्रश्न पत्र लाने में सफल हुए.