कोलकाता: शादी के लिए रुपये जुटाने की मंशा से एक युवक ने खुद के साथ डकैती होने की नाटक रची. लेकिन पूछताछ में ज्यादा देर तक पुलिस के सवालों से वह बच नहीं सका और सच्चई उगल दी. सच सामने आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घटना अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके में बुधवार की रात हुई. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू खान (29) है. वह हुगली जिले का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक राजू पेशे से स्वर्ण आभूषण की पॉलिश का कारीगर है.
काम के सिलसिले में वह अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके के शिव नारायण दास लेन में किराये के एक मकान में रहता था. महानगर के कुछ ज्वेलरी दुकानों से आभूषण लाकर अपने इस घर में उसकी पॉलिस करता था. बुधवार रात अचानक तीन डकैतों द्वारा हथियार दिखा कर उसके पास से सोने के गहने लूट लिये जाने की घटना उसने अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने के अधिकारियों बतायी. उसने बताया कि गिरीश पार्क के दो ज्वेलरी दुकानों से दो सोने की बाली और एक हार की पॉलिश करने के बाद वह उसे लौटाने जा रहा था.
अचानक गोपाल बोस लेन इलाके में तीन डकैतों ने उसे घेर लिया और हथियार के दम पर उसके पास से 26 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये. उसकी शिकायत के बाद प्राथमिक पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों को उस पर शक हुआ. इसके बाद अधिकारी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगे. पूछताछ के दौरान वह टूट पड़ा और उसने डकैती का नाटक रचे जाने की बात कबूल कर ली. उसने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों से उसने 70 हजार रुपये कर्ज लिये थे.
इसके अलावा हाल ही में घरवाले उसकी शादी भी तय कर दिए थे. इसके लिए रुपये जुटाने का तनाव उस पर बढ़ रहा था. इन दोनों समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए उसने खुद गहनों के लूट की साजिश रची और डकैती होने की बात अधिकारियों को बतायी. उससे खुलासे के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सारे जेवरात बरामद कर लिये.