प्रमोटरों से रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार

बेंटरा के कदमतल्ला इलाके की घटना हावड़ा. बेंटरा के कदमतल्ला इलाके में तीन प्रमोटरों से रंगदारी मांगने आैर एक प्रमोटर के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम छोटन लोहार है. रविवार आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 8:26 AM
बेंटरा के कदमतल्ला इलाके की घटना
हावड़ा. बेंटरा के कदमतल्ला इलाके में तीन प्रमोटरों से रंगदारी मांगने आैर एक प्रमोटर के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम छोटन लोहार है. रविवार आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मालूम रहे कि पिछले दिनों प्रमोटर ज्योतिर्मय राय के कार्यालय में कुछ युवक आये आैर मैनेजर से एक लाख रुपये रंगदारी मांगी.
रंगदारी नहीं देने पर तोड़फोड़ की गयी आैर मैनेजर को पीटा गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. उसी रात उक्त इलाके के दो अन्य प्रमोटरो‍ं से फोन पर रंगदारी मांगी गयी थी. बताया जा रहा है कि जेल में कैद विनोद सिंह नामक एक कैदी इन प्रमोटरों से रंगदारी मांग रहा है. घटना की शिकायत बेंटरा थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. फुटेज के आधार पर एक को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस जेल में कैद विनोद सिंह से भी पूछताछ कर रही है. जेल के अंदर कैदी के पास मोबाइल कैसे पहुंचा, इसे लेकर भी सवाल खड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version