घर खाली, नौकरानी व चालक ने गायब किये गहने

कोलकाता : यादवपुर थाने की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर ही चोरी की एक बड़ी घटना के मामले को सुलझाते हुए चोरी करनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीप्ति मंडल और जयराम कुमार राउत हैं. दोनों से पूछताछ कर चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 8:28 AM
कोलकाता : यादवपुर थाने की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर ही चोरी की एक बड़ी घटना के मामले को सुलझाते हुए चोरी करनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीप्ति मंडल और जयराम कुमार राउत हैं. दोनों से पूछताछ कर चोरी के ज्यादातर गहने व रुपये पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कौशिक भट्टाचार्य नामक फ्लैट के मालिक ने शनिवार को घर से 10 लाख रुपये से अधिक के सोने के गहने व 25 हजार रुपये नगदी चोरी होने की शिकायत यादवपुर थाने में दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा कि परिवार के साथ 23 दिसंबर को वह कश्मीर घूमने गये थे.
30 दिसंबर को लौटकर देखा, तो फ्लैट का दरवाजा खुला पड़ा था. अंदर आलमारी भी खुली थी और सभी गहने व रुपये गायब थे. कौशिक ने कहा कि इस बीच घर में उनकी मां थी, जिसकी देखभाल के लिए नौकरानी व ड्राइवर फ्लैट में मौजूद थे. उनके जाने के एक दिन बाद ही मां अपने रिश्तेदार के पास चली गयी. तब से नौकरानी व ड्राइवर ही समय-समय पर घर आते-जाते रहते थे. इस जानकारी के बाद यादवपुर थाने के सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह, प्रीतम विश्वास, सुदीप्त घोष और विक्की सोनकर की टीम ने समय-समय पर नौकरानी दीप्ति व ड्राइवर जयराम राउत से पूछताछ शुरू की. दोनों के बयान पर संदेह होने लगा. बचने के लिए दीप्ति ने कहा कि वह एक तांत्रिक को जानती है, उसकी मदद लेने पर गहने वापस आ सकते हैं. इधर, ड्राइवर की बातें भी उलझी हुई थीं.
तांत्रिक के झांसे में ना आकर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ कर चोरी के अधिकतर तकरीबन आठ लाख रुपये के गहने व रुपये बरामद कर लिये. दोनों को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. बाकी गहने को बरामद करने के लिए दोनों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version