मालदा: फेसबुक पर दोस्ती और फिर हुआ धोखा
दुष्कर्म की शिकार हुई युवती आरोपी बीएसएफ जवान गिरफ्तार मालदा. नये वर्ष के स्वागत पार्टी के बीच रविवार की रात को एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. आरोप है कि सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के एक जवान ने दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम दिया. सूत्रों के मुताबिक कॉलेज छात्रा व इस छात्रा […]
दुष्कर्म की शिकार हुई युवती
आरोपी बीएसएफ जवान गिरफ्तार
मालदा. नये वर्ष के स्वागत पार्टी के बीच रविवार की रात को एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. आरोप है कि सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के एक जवान ने दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम दिया. सूत्रों के मुताबिक कॉलेज छात्रा व इस छात्रा की बीएसएफ जवान के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई.
इसके बाद दोनों में मिलना-जुलना शुरू हुआ. दोनों के बीच मित्रता गहरी हो गई. आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर बीएसएफ जवान रविवार रात को युवती के घर पहुंचा. उस समय घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर उसने दुष्कर्म को अंजाम दिया. यह घटना मालदा के मानिकचक थाने के नारायणपुर इलाके में हुई. इस घटना में मानिकचक थाने में पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई है.
जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम मोहम्मद दिलदार हुसैन है और वह इंगलिश बाजार थाने के शोभानगर अंचल के चंडीपुर का निवासी है.वह बीएसएफ में कांस्टेबल है. पहले वह राजस्थान में कार्यरत था. जबकि एमए प्रथम वर्ष की यह छात्रा मानिकचक के नारायणपुर निवासी है. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले फेसबुक पर मोहम्मद दिलदार हुसैन से उसका परिचय हुआ.
इसके बाद फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ और दोस्ती बढ़ी. एक माह पहले दिलदार हुसैन छुट्टी पर आया. यहां आकर उसने घर पर आना भी शुरू कर दिया. घर के लोगों से भी दिलदार की पहचान करायी गयी थी. रविवार रात को घर पर माता-पिता नहीं थे. वे मालदा में एक रिश्तेदार के घर गये थे. उसका फायदा उठाकर दिलदार अचानक घर पर आ पहुंचा. घर में किसी के नहीं होने पर उसने गलत बातें करनी शुरू कर दी एवं कुप्रस्ताव दिया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी एवं जबरन दुष्कर्म किया.
घटना के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की. उस समय चिल्लाने पर पड़ोसी वहां पहुंचे एवं दिलदार को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर मानिकचक थाना की पुलिस वहां पहुंची एवं बीएसएफ जवान दिलदार हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. इधर इस घटना को लेकर मानिकचक थाना की पुलिस ने जांच शुरू की है.