भाषा को अवरोधक नहीं, बल्कि इसे वाहक बनाएं : प्रधानमंत्री
अनुसंधान का लाभ जनता को मिले प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे वैज्ञानिकों को अपनी परंपराओं से हटकर, अलग सोच के साथ रचनात्मक प्रौद्योगिकी को नयी दिशा देनी चाहिए. ताकि भाषा को लोग अवरोधक नहीं, बल्कि वाहक बनायें. हमारे अभिनव प्रयास और अनुसंधान के अंतिम परिणाम आम जनता की मदद के लिए केंद्रित होने चाहिए. उन्होंने कहा […]
अनुसंधान का लाभ जनता को मिले
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे वैज्ञानिकों को अपनी परंपराओं से हटकर, अलग सोच के साथ रचनात्मक प्रौद्योगिकी को नयी दिशा देनी चाहिए. ताकि भाषा को लोग अवरोधक नहीं, बल्कि वाहक बनायें. हमारे अभिनव प्रयास और अनुसंधान के अंतिम परिणाम आम जनता की मदद के लिए केंद्रित होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि केंद्र ने एक अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) परियोजना की शुरुआत की है जिसमें सौर ऊर्जा, हरित ऊर्जा, जल संरक्षण और कचरा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे अलग अलग विज्ञान संगठन शामिल हैं. पीएम ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग बहुस्तरीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक वैज्ञानिक ढांचा प्रणाली बनाने का काम प्राथमिकता में है.
अधिक से अधिक बच्चे हों इसमें शामिल
हर वैज्ञानिक से कम से कम एक बच्चे को मार्गदर्शन देने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, इस तरीके से एक लाख छात्रों का झुकाव विज्ञान की ओर किया जा सकता है.
2017 में सभी भारतीयों ने नये भारत के निर्माण का संकल्प लिया था. जैसा कि हमारे पूर्वजों ने सोचा था. हमें सारी ऊर्जा लगा देनी चाहिए. अकादमिक और आरएंडडी संस्थानों के बीच मजबूत साझेदारी की वकालत करते हुए मोदी ने कहा कि एेसे प्रयासों की सफलता संस्थानों को एक मंच के तहत लाने पर निर्भर करेगी.