हाथी ने सूंड़ में लपेट कर एक व्यक्ति को मारा

स्थानीय लोगों ने रेंज कार्यालय का किया घेराव उचित मुआवजे के साथ ही नौकरी देने की मांग कालचीनी : हाथी नें सुड़ में लपेटकर एक व्यक्ति को कमरे के अंदर से निकालकर बाहर पटक दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. कालचीनी ब्लॉक के कोदालबस्ती रेंज अंतर्गत सांताली मंडल पाड़ा इलाके में मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:14 AM

स्थानीय लोगों ने रेंज कार्यालय का किया घेराव

उचित मुआवजे के साथ ही नौकरी देने की मांग
कालचीनी : हाथी नें सुड़ में लपेटकर एक व्यक्ति को कमरे के अंदर से निकालकर बाहर पटक दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. कालचीनी ब्लॉक के कोदालबस्ती रेंज अंतर्गत सांताली मंडल पाड़ा इलाके में मंगलवार सुबह यह घटना घटी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के कोदालबस्ती रेंज के जंगल से एक दतैल हाथी सांताली मंडलपाड़ा इलाके में दाखिल हो गया. इसी इलाके का निवासी डोमा नागासिया (57‍) उस समय अपने घर में सो रहा था. हाथी ने उसके घर के एक हिस्से को तोड़ दिया और उसको बिस्तर से उठाकर आंगन में पटक दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हासीमारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर गुस्साए ग्रामवासियों ने कोदालबस्ती रेंज कार्यालय का घेराव कर मुआवजे की मांग की.
उनलोगों ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की भी मांग रखी है. घटना स्थल पर कालचीनी के विधायक विलसन चम्प्रामारी पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि हाथी के हमले से पूरा गांव परेशान हो चुका है. एक के बाद एक मौतें हो रही है. वनकर्मी रात को ठीक से पहरेदारी नहीं करते है. विधायक ने बताया की ग्रामीणों की मांग को लेकर वे वन विभाग से बात करेंगे. वन विभाग सूत्रों से पता चला है कि मृतक के परिवार को ढाई लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version