35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

परिवहन विभाग को दलालराज से मुक्ति दिलाने की मुहिम छेड़ी

Advertisement

अधिकारियों को दिये गये पहचान पत्र राज्यभर में 200 आधुनिक बोट व स्टिमर उतारे जायेंगे राज्य में और 40 इलेक्ट्रिक बसें उतारी जायेंगी कोलकाता : राज्य में स्थित परिवहन विभाग को दलालों की राज से बचाने के लिए राज्य परिवहन विभाग ने सभी 50 एकाइयों में आरटीओ, एआरटीओ, एमवी व स्टाफ विभाग के कर्मचारियों को […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

अधिकारियों को दिये गये पहचान पत्र

राज्यभर में 200 आधुनिक बोट व स्टिमर उतारे जायेंगे
राज्य में और 40 इलेक्ट्रिक बसें
उतारी जायेंगी
कोलकाता : राज्य में स्थित परिवहन विभाग को दलालों की राज से बचाने के लिए राज्य परिवहन विभाग ने सभी 50 एकाइयों में आरटीओ, एआरटीओ, एमवी व स्टाफ विभाग के कर्मचारियों को पहचान प्रदान करने का कार्य शुरू किया और कार्यालय अवधि के दौरान सभी को पहचान पत्र पहने रहना होगा.
मंगलवार को महानगर में उत्तीर्ण मंच में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य परिवहन विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि राज्य में स्थित परिवहन दफ्तरों में अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों के पास पहचान पत्र ना होने के कारण अनधिकृत व्यक्तियों (दलाल) द्वारा खुद को अधिकारी बता कर व पैसे लेकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने जैसी चीजों को अधिक पैसे लेकर कराने का मामला सामने आता रहा है. उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को हमेशा पहचान पत्र पहने रहने का आदेश दिया व परिवहन विभाग में आये लोगों को केवल पहचान पत्र पहने लोगों से बात करने का अपील की.
इस मौके पर सिटीजन चार्टर व हेल्प डेक्स का भी अनावरण किया गया. सिटीजन चार्टर में सभी आरटीओ व एआरटीओ कार्यालय में जनता की जानकारी गाड़ियों के रेजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस ऑफ ह्वीकल, एमवी टैक्सेस, परमीट, फॉर्म, फीस व विभाग में होनेवाली अन्य बातें डिसप्ले में होनी चाहिए. जनता व आम लोगों को सर्विस से जुड़ी जानकारी प्राप्त कराने के लिए सभी आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों में हेल्प डेक्स व पब्लिक असिसटेंस काउंटर का अनावरण किया.
इस मौके पर राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने गतिधारा के तहत 85 गाड़ियां रोल आउट की व 900 लोगों को सैंक्शन लेटर प्रदान किया. परिवहन मंत्री ने बताया कि जलधारा के तहत 350 जेटियों की मरम्मत के लिए प्रति जेट्टी के लिए 10 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. सुरक्षा बढ़ाने के लिए जेट्टी पर सीसीटीवी कैमरे में हर जेट्टी पर 2 जलसाथी तैनात करने की योजना का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि अगले एक साल में जलधारा के तहत पुराने बोट व स्टिमर को बदलकर आधुनिक स्टिमर व बोट लाये जायेंगे. राज्य में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने पर काम किया जा रहा है, जल्द ही राज्य में 40 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels