लॉरी ने बाइक सवारों को कुचला, दो मरे
नाका चेकिंग के दौरान भागने से हुआ हादसा मालदा/कोलकाता : राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर नाका चेकिंग के दौरान एक लॉरी पुलिस की गिरफ्त से भागने के क्रम में दो मोटरसाइकिल चालकों को कुचलते हुए निकल गयी. मंगलवार को तड़के साढ़े 5 बजे के करीब हुई इस घटना में दोनों मोटरबाइक चालकों की मौत हो गयी. इस […]
नाका चेकिंग के दौरान भागने से हुआ हादसा
मालदा/कोलकाता : राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर नाका चेकिंग के दौरान एक लॉरी पुलिस की गिरफ्त से भागने के क्रम में दो मोटरसाइकिल चालकों को कुचलते हुए निकल गयी. मंगलवार को तड़के साढ़े 5 बजे के करीब हुई इस घटना में दोनों मोटरबाइक चालकों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद कालियाचक के चौरंगी मोड़ इलाके में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया. ये ग्रामीण एसपी के आकर उनकी शिकायत सुनने की मांग कर रहे थे. जब पुलिस के समझाने पर भी ग्रामीण अवरोध हटाने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई ग्रामीण जख्मी हुए हैं. वहीं, ग्रामीणों के हमले में पांच पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल होकर सालिमपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉरी के धक्के से नईमुद्दीन शेख (28) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य बाइक चालक अब्दुल बारेक शेख (22) को अस्पताल में मृत घोषित किया गया. वहीं, 38 साल के सामेद शेख को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बारेक और सामेद का घर उत्तर दरियापुर जीपी के मोमिनपाड़ा में है.