गोद में बच्चे को भूखा बता करती थीं चोरी,गिरफ्तार

लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने अलीपुर चिड़ियाघर से चार महिलाओं को किया गिरफ्तार गोद में लिए बच्चों को भूखा बताकर खाना मांगने के बहाने सामान पर कर देती थी हाथ साफ एक जनवरी को गुप्त जांच के दौरान रंगेहाथों पकड़ कर किया गिरफ्तार कोलकाता : गोद में बच्चों को लेकर महानगर के पर्यटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:25 AM

लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने अलीपुर चिड़ियाघर से चार महिलाओं को किया गिरफ्तार

गोद में लिए बच्चों को भूखा बताकर खाना मांगने के बहाने सामान पर कर देती थी हाथ साफ
एक जनवरी को गुप्त जांच के दौरान रंगेहाथों पकड़ कर किया गिरफ्तार
कोलकाता : गोद में बच्चों को लेकर महानगर के पर्यटन स्थलों में जाकर लोगों के सामने बच्चों को भूखा बताकर रुपये व खाना मांगने के दौरान लोगों के मोबाइल व बैग पर हाथ साफ करनेवाले महिला गिरोह के चार सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं के नाम मोनी बैद्य, गंगा बैद्य, सबिता पासी व मीनाक्षी पासी है. मोनी बर्दवान के जामुरिया की रहनेवाली है, जबकि अन्य तीन महिलाएं खड़गपुर की रहनेवाली हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह अलीपुर चिड़ियाघर में नववर्ष को लेकर लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम सफेद पोशाक में ड्यूटी पर थे.
एक जनवरी को दिनभर में समय-समय पर अलीपुर चिड़ियाघर के अंदर से इन महिलाओं को अलग-अलग जगहों से अन्य लोगों के सामान गायब करते रंगेहाथों पुलिस ने पकड़ा. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों को प्राथमिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि उत्सव के दिनों में इसके पहले भी वे बच्चों को गोद में लेकर पर्यटन स्थलों में जाकर लोगों से रुपये व खाना मांगने के दौरान ये समय देखकर उनके मोबाइल व बैग को गायब कर देती थी. गिरफ्तार महिलाओं के पास से गायब किया गया कुछ सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version