करया में आग, नौ झोपड़ियां राख

कोलकाता: करया इलाके में लगी आग में नौ से ज्यादा झोपड़ियां जल कर राख हो गयीं. घटना करया इलाके के बीरेश गुहा स्ट्रीट स्थित बस्ती में लगी थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार तड़के लगभग तीन बजे इलाके की एक बस्ती के अंदर से धुआं निकलते देखा गया. तत्काल आसपास के सभी बस्तीवासियों को वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 8:19 AM

कोलकाता: करया इलाके में लगी आग में नौ से ज्यादा झोपड़ियां जल कर राख हो गयीं. घटना करया इलाके के बीरेश गुहा स्ट्रीट स्थित बस्ती में लगी थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार तड़के लगभग तीन बजे इलाके की एक बस्ती के अंदर से धुआं निकलते देखा गया.

तत्काल आसपास के सभी बस्तीवासियों को वहां से निकाल कर झोपड़ी खाली करवाया गया. इस बीच आग लगने की जानकारी दमकल विभाग के अलावा करया थाने के अधिकारियों को दी गयी.

जानकारी मिलने के कुछ ही देर में दमकल के नौ इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. इतनी देर में एक-एक कर नौ-दस झोपड़ियों में आग फैल चुकी थी. करया थाने के अधिकारियों के अलावा कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी भी वहां पहुंच कर लोगों, बच्चों व महिलाओं को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने लगे. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. झोपड़ी में आग लगने के असली कारण का पता नहीं चल सका है. इस आग के कारण एक ही रात में 10 से ज्यादा लोगों के सिर से छत छिन गयी. आसपास के राजनैतिक दलों के लोग प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version