भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका

रानीगंज: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा से क्षुब्ध आसनसोल जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने मंगलवार को रानीशायर स्थित भाजपा कार्यालय के समीप राहुल सिन्हा का पुतला फूंका. मौके पर श्री सिंह के अलावा अजय केसरी, पिंटू वर्मन, शमशेर खान, जयंतो बाउरी, सुभाष दास आदि उपस्थित थे. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 8:22 AM

रानीगंज: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा से क्षुब्ध आसनसोल जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने मंगलवार को रानीशायर स्थित भाजपा कार्यालय के समीप राहुल सिन्हा का पुतला फूंका.

मौके पर श्री सिंह के अलावा अजय केसरी, पिंटू वर्मन, शमशेर खान, जयंतो बाउरी, सुभाष दास आदि उपस्थित थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल सिन्हा एवं जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार मुर्दाबाद का नारा लगाया. मौके पर रामकुमार सिंह ने कहा कि पार्टी को बिना कोई सूचना दिये निर्मल कर्मकार को जिलाअध्यक्ष बना दिया गया.

यह कार्य राहुल सिन्हा ने किया जबकि राज्य पर्यवेक्षक वरुण गांधी द्वारा लगातार जानकारी दिये जाने के बाद भी अबतक भाजपा ने कोई जवाब नहीं दिया है. उन्होंने बताया कि वह भाजपा तथा प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं. लेकिन राहुल सिन्हा एवं निर्मल कर्मकार जैसे नेता बाबुल सुप्रियो को हराने की साजिश रच रहे हैं. पार्टी उन्हे तत्काल बर्खास्त करे.

Next Article

Exit mobile version