हथियार दिखा कर लूटनेवाले गिरफ्तार

वेस्टपोर्ट इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर को धारदार हथियार दिखाकर किया था जख्मी कोलकाता : रात के अंधेरे में पोर्ट इलाके में हथियार दिखा कर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम विक्की सरदार, शंकर राज, शंकर सिंह और शेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 6:38 AM

वेस्टपोर्ट इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर को धारदार हथियार दिखाकर किया था जख्मी

कोलकाता : रात के अंधेरे में पोर्ट इलाके में हथियार दिखा कर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम विक्की सरदार, शंकर राज, शंकर सिंह और शेख जमशेद हैं. सभी को पोर्ट के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फैसल राजा (17) नामक एक किशोर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने कहा कि लोहा गेट के पास दुमायू एवेन्यू के रास्ते वह घर की तरफ लौट रहा था.
इसी समय चार लोग कार लेकर उसके पास आकर रुके और कटारी निकाल कर उसे धमकाने लगे. चारों में से एक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा था, जबकि अन्य तीन बदमाशों ने उससे रुपये मांगे. उसने रुपये नहीं होने की बात कही तो उसी में से एक बदमाश ने कटारी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. एसएसकेएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसने इसकी शिकायत वेस्टपोर्ट थाने में दर्ज करायी, जिसपर चारों बदमाशों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से उस कार को भी जब्त कर लिया गया है.
, जिसमें उसने इस वारदात को अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version