29 दिसंबर से लगातार फोन पर दी जा रही थी धमकी
Advertisement
जिसको दिया था रोजगार वही मांग रहा था रंगदारी
29 दिसंबर से लगातार फोन पर दी जा रही थी धमकी लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम ने शुरू की जांच इंटाली से गिरफ्तार हुआ कर्मचारी फोन करने के बाद बरगद के पेड़ के पास फेंक दिया था सिमकार्ड कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके में हीरे व सोने के आभूषणों का व्यापार करनेवाले एक व्यापारी […]
लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम ने शुरू की जांच
इंटाली से गिरफ्तार हुआ कर्मचारी
फोन करने के बाद बरगद के पेड़ के पास फेंक दिया था सिमकार्ड
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके में हीरे व सोने के आभूषणों का व्यापार करनेवाले एक व्यापारी को धमकी भरा फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने शोरूम के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये कर्मचारी का नाम बिहारी लाल साव है. वह इंटाली इलाके के शंभु बाबू लेन का रहनेवाला है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिडेन स्ट्रीट इलाके के रहनेवाले व्यापारी रवि बदालिया ने बड़तल्ला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने पुलिसकर्मियों को बताया था कि 29 नवंबर से उसके फोन पर अनजान नंबरों से लगातार फोन आ रहे हैं. फोन करनेवाला उससे 15 लाख रुपये रंगदारी मांग रहा है. रुपये नहीं देने के एवज में परिवार के सभी सदस्यों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. गुप्त जांच में बिहारी लाल के इस मामले में जुड़े होने का पता चला, जिसके बाद इंटाली इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वह शिकायतकर्ता के शोरूम में पहले काम करता था. विवाद के दौरान उसने काम छोड़ दिया था. इसके बाद से ही मोटी रकम ऐंठकर बदला लेने के इरादे से उसने रवि को धमकी देकर 15 लाख रुपये मांग रहा था. जिस सिमकार्ड से उसने फोन किया था, उसे भी धर्मतल्ला के विधान मार्केट के पास एक बरगद के पेड़ के पास जब्त कर लिया गया. बुधवार को अदालत में पेश करने पर उसे 12 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement