बारासात के लोगों के अकाउंट में आये रुपये

बैंक ने ग्राहकों का अकाउंट किया होल्ड जिन ग्राहकों के अकाउंट केवाइसी नहीं है, केवल उनके अकाउंट में आये पैसे कोलकाता : बारासात स्थित एक राष्ट्रीय बैंक के कदमगाछी शाखा में कई ग्राहकों के बैंक अकाउंट में रातों-रात एक-एक लाख रुपये जमा हो गये. इससे पहले उत्तर 24 परगना के कांकिनाड़ा में लोगों के बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 6:24 AM

बैंक ने ग्राहकों का अकाउंट किया होल्ड

जिन ग्राहकों के अकाउंट केवाइसी नहीं है, केवल उनके अकाउंट में आये पैसे
कोलकाता : बारासात स्थित एक राष्ट्रीय बैंक के कदमगाछी शाखा में कई ग्राहकों के बैंक अकाउंट में रातों-रात एक-एक लाख रुपये जमा हो गये. इससे पहले उत्तर 24 परगना के कांकिनाड़ा में लोगों के बैंक अकाउंट में 99 हजार जमा हुए थे और उन खातों को होल्ड कर दिया था. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों ने केवाइसी जमा नहीं किया है, उनलोगों के अकाउंट में ही पैसे आ रहे हैं. हालांकि ऐसा क्यों हो रहा है, यह उन्हें नहीं पता. जानकारी के मुताबिक उक्त बैंक के लगभग 50 से अधिक ग्राहकों के अकाउंट में कहीं से लाख रुपये जमा किये गये है. बैंक के अधिकारियों ने ग्राहकों को बैंक की मुख्य शाखा से संपर्क करने को कहा है.
एक ग्राहक ने बताया कि उसके अकाउंट में 99 हजार 999 रुपये आये हैं, लेकिन जब वह अपने अकाउंट से पैसे निकालने गये तो उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट को होल्ड पर रखा गया है. ऐसे कई लोग है जिनके अकाउंट में एक लाख रुपये आये हैं, उनमें कुछ छात्र-छात्राएं भी हैं जिन्होंने जीरो बैंलेंस में अकाउंट खुलवाया था. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कांकिनाड़ा में भी ऐसी ही घटना घटी थी.

Next Article

Exit mobile version