कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उलबेड़िया लोकसभा और नोवापाड़ा विधानसभा उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का चयन संसदीय बोर्ड करेगा. प्रदेश से संभावित उम्मीदवारों की तालिका भेजी जा चुकी है. नाम की घोषणा वहां से मंजूरी मिलने के बाद की जायेगी. उन्होंने हावड़ा ग्रामीण जिला भाजपा के अध्यक्ष अनुपम मल्लिक पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए कहा कि तृणमूल बौखलाहट में इस तरह का कदम उठा रही है.
पार्टी अनुपम मल्लिक को उलबेड़िया से उम्मीदवार बनाना चाहती है. उनका नाम संसदीय समिति के पास भेजा गया है. इस कारण ही उन पर हमला किया गया. नोवापाड़ा के लिए उम्मीदवार तय कर लिया गया है. लेकिन उन्होंने नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा, दिल्ली का होगा. इधर चर्चा है कि नोवापाड़ा विधानसभा उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस से दो बार उम्मीदवार रह चुकी मंजू बसु भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं.