15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इशरत की वकील नाजिया भी भाजपा में

कोलकाता : तीन तलाक का लड़ाकू चेहरा इशरत जहां की वकील नाजिया इलाही खान भी भाजपा में शामिल हो गयीं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय और देवश्री चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट की वकील नाजिया को पार्टी का झंडा थमाया. नाजिया के साथ करीब 250 मुस्लिम महिलाओं ने भी भाजपा का दामन थाम […]

कोलकाता : तीन तलाक का लड़ाकू चेहरा इशरत जहां की वकील नाजिया इलाही खान भी भाजपा में शामिल हो गयीं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय और देवश्री चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट की वकील नाजिया को पार्टी का झंडा थमाया. नाजिया के साथ करीब 250 मुस्लिम महिलाओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. इस मौके पर दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में जो भ्रम की स्थिति फैलाने की कोशिश हो रही है

से खारिज करने के लिए नाजिया इलाही खान के साथ आयीं सैकड़ों महिलाएं काफी हैं. अगर भाजपा सबका साथ, सबका विकास का नारा लेकर नहीं चलती तो ये भाजपा में आती ही नहीं. नाजिया ने कहा : मैं अपनी एनजीओ और वकालत के साथ मुस्लिम, महिला और समाज के अन्य पिछड़े वर्ग के हित के लिए अपने स्तर पर काम करती हूं. मैं अपने काम को बड़े पैमाने पर ले जाना चाहती हूं. इसके लिये भाजपा जैसी पार्टी का साथ मिले, तो काम करने में सहूलियत होगी.

देवश्री चौधरी ने कहा कि नाजिया के भाजपा में आने से मुस्लिम महिलाओं के बीच संगठन को बढ़ाने में मदद मिलेगी. तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के रूख ने मुस्लिम समाज की महिलाओं के बीच भाजपा की स्वीकार्यता को साबित कर दिया है. आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में साक्षर मुस्लिम महिलाएं भाजपा में शामिल होंगी.
सभी विधायक व मंत्री भाजपा में चाहते हैं आना : मुकुल
एक कार्यक्रम में मुकुल राय ने नोवापाड़ा उपचुनाव में तृणमूल की उम्मीदवार रह चुकीं मंजू बसु को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केवल मंजू बसु के बारे में ही सवाल क्यों किये जा रहे हैं. तकरीबन सभी विधायक और मंत्री भाजपा में आना चाहते हैं. इंतजार कीजिये, जल्द ही सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे. उल्लेखनीय है कि नोवापाड़ा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने सुनील सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके पहले मंजू बसु दो बार यहां से उम्मीदवार रह चुकी हैं. इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज मंजू भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं. ऐसी खबर आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष मंजू को मनाने के लिए उनके घर भी गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें