14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी आंख से नजर रखेंगे अधिकारी

आठ ड्रोन व 500 सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी मेला परिसर पर नजर गंगासागर के कंट्रोल रूम को नवान्न के कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा नौ से 17 जनवरी तक लगेगा मेला कोलकाता : इस वर्ष नौ से 17 जनवरी तक गंगासागर मेला लगेगा. आतंकी घटनाओं को देखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता […]

आठ ड्रोन व 500 सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी मेला परिसर

पर नजर
गंगासागर के कंट्रोल रूम को नवान्न के कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा
नौ से 17 जनवरी तक लगेगा मेला
कोलकाता : इस वर्ष नौ से 17 जनवरी तक गंगासागर मेला लगेगा. आतंकी घटनाओं को देखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मेला से संबंधित सभी तैयारियां सात जनवरी तक पूरी कर ली जायेंगी. मेला क्षेत्र पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जायेगी. इस वर्ष ड्रोन की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी गयी है. यह जानकारी दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी वाई रत्नाकर राव ने दी. वह गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गंगासागर आनेवाले तीर्थयात्रियों की संख्या 40 लाख तक पहुंच सकती है. कोलकाता से गंगासागर तक तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. कोस्ट गार्ड, बीएसएफ, पुलिस, अतिरिक्त सिविल पुलिस की तैनाती रहेगी. सागर में सुरक्षा के लिए नौसेना से भी मदद मांगी गयी है. डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के सदस्यों को इस वर्ष पहली बार सेटेलाइट फोन दिये गये हैं.
स्वच्छता पर विशेष जोर
मेला परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गयी है. मेला प्रांगण में करीब 8000 अस्थायी शौचालय बनाये जायेंगे. 15 मोबाइल शौचालय भी रहेंगे. मेला परिसर, शौचालयों एवं घाटों की सफाई के लिए 500 अतिरिक्त सफाईकर्मी नियुक्त किये गये हैं.
चिकित्सा की विशेष व्यवस्था
डीएम ने बताया कि मेला में चिकित्सा की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. गंगासागर अस्पताल का नवीकरण किया गया है. मेला परिसर में 50 एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी.
तीर्थयात्रियों को पल-पल की मिलेगी जानकारी
तीर्थयात्रियों को गंगासागर तक पहुंचने और वापस लौटने के दौरान हर प्रकार की जानकारी मुहैया करायी जायेगी. उन्हें ट्रेन ,बस, लांच, नदी में ज्वार-भाटा आदि की जानकारी दी जायेगी. ताकि लांच पर चढ़ने की आपाधापी में भगदड़ ना मचे. जगह-जगह पर सूचना केंद्र बनाये गये हैं. माइकिंग के जरिए भी सूचनाएं प्रसारित की जायेगी.
मेला परिसर में लगेंगे 500 सीसीटीवी कैमरे
मेला परिसर में करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहां बने कंट्रोल रूम में 46 एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं, जहां से हर जगह नजर रखी जायेगी. सागर के कंट्रोल रूम को नवान्न के कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा, ताकि सचिवालय के आला अधिकारियों को मेला की पूरी जानकारी मिल सके. मेला परिसर में अतिरिक्त अग्निशमन की भी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें