35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली संतरी के पद पर था तैनात

Advertisement

मई में फूलबागान थाना में हुई थी पोस्टिंग कोलकाता : फूलबागान थाना के एक पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी जान चली गयी. वह थाना के बाहर संतरी की ड्यूटी कर रहा था. मृत कांस्टेबल का नाम भैरव ओरांव (53) है. उसने मई में फूलबागान थाना में ड्यूटी ज्वाइन […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

मई में फूलबागान थाना में हुई थी पोस्टिंग

कोलकाता : फूलबागान थाना के एक पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी जान चली गयी. वह थाना के बाहर संतरी की ड्यूटी कर रहा था. मृत कांस्टेबल का नाम भैरव ओरांव (53) है. उसने मई में फूलबागान थाना में ड्यूटी ज्वाइन की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर दो बजे उसने ड्यूटी ज्वाइन की. 15 मिनट बाद ही अचानक जोरदार आवाज आयी. अन्य पुलिसवाले थाना के बाहर निकले तो देखा बाहर संतरी के पोस्ट के पास भैरव ओरांव को लहूलुहान पड़ा है. बताया गया कि उसने सर्विस बंदूक से अपनी दाढ़ी के पास गोली मारी थी. गोली खोपड़ी को चीरते हुए सिर के उपर से निकल गयी.
उसे स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि वह डायबिटिज का मरीज था. इसके कारण चिंतित रहता था. हो सकता है कि इसी कारण उसने ऐसा कदम उठाया हो. लेकिन पूरे मामले की जांच चल रही है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) विशाल गर्ग ने बताया कि यह हादसा है या आत्महत्या, इसकी जांच हो रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मेडिकल में दाखिले के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का खुलासा
विधाननगर साइबर सेल ने छह सदस्यों को किया गिरफ्तार
40 हजार रुपये, पासपाेर्ट, मोबाइल फोन व कई फर्जी कागजात बरामद
कोलकाता़ विधाननगर साइबर सेल की पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करनेवाले एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम स्नेहाशीष बनर्जी (बेहला निवासी), अभिषेक नायक (न्यू टाउन निवासी), रामप्रसाद घोष (बांकुड़ा निवासी), सैकत सरकार (सॉल्टलेक निवासी), शाह आलम सलीम (तिलजला निवासी) और नासीम अनवर ( उत्तर 24 परगना के मध्यग्राम निवासी) है़ं इनके पास से 40 हजार रुपये, पासपोर्ट, मोबाइल फोन, कई फर्जी कागजात बरामद हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, दमदम पार्क निवासी नितेश लुहारिका ने 15 अक्तूबर 2017 को विधाननगर साइबर सेल थाना में ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. नितेश ने बताया कि सॉल्टलेक स्थित आरएस सॉल्यूशन नामक संस्था के यहां से किसी ने फोन कर बताया था कि उनका भाई मेडिकल इंट्रेस परीक्षा पास कर चुका है. अगर वह चाहें तो डोनेशन कोटा में आरजीकर मोडिकल कॉलेज में दाखिला हो सकता है. इसके लिए बतौर डोनेशन 15 लाख रुपये देने होंगे.
इसके बाद नितेश ने सॉल्टलेक जाकर वहां के लोगों से संपर्क किया़ पूरी जांच पड़ताल करने के बाद 15 लाख रुपये दे दिये. लेकिन कई दिनों तक कोई जवाब नहीं मिलने पर उसे शक हुआ. शंका दूर करने के लिए जब नितेश सॉल्टलेक स्थित आरएस सॉल्यूशन के कार्यालय पहुंचा तो देखा कि वहां से सब कुछ गायब था. उसके बाद नितेश ने साइबर सेल थाना में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद साइबर सेल के अधिकारियों ने डाकुनी, हुगली एवं न्यूटाउन इलाके में छापेमारी कर ठग गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि यह गिरोह वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर भी लोगों से रुपये ठगते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels