मुख्यमंत्री ने जन्मदिन पर दिया अनाेखा उपहार
पश्चिम बंगाल को मिली अपनी पहचान मुख्यमंत्री ने जारी किया पश्चिम बंगाल सरकार का नया लोगाे कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पश्चिम बंगाल के लोगों को अनोखा उपहार दिया है. पश्चिम बंगाल को अब जाकर अपनी पहचान मिली है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबान्न भवन […]
पश्चिम बंगाल को मिली अपनी पहचान
मुख्यमंत्री ने जारी किया पश्चिम बंगाल सरकार का नया लोगाे
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पश्चिम बंगाल के लोगों को अनोखा उपहार दिया है. पश्चिम बंगाल को अब जाकर अपनी पहचान मिली है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबान्न भवन के मुख्य द्वार पर पश्चिम बंगाल सरकार के नये लोगो का उद्घाटन किया. अब से पश्चिम बंगाल सरकार की सभी फाइलों से लेकर लेटर हेड तक सभी में इस नये लोगो का प्रयोग किया जायेगा. लोगो को ममता बनर्जी ने तैयार किया है. लोगो में बंगाल का नक्शा के साथ बीच में ‘ब’ लिखा है,
जिसका अर्थ बांग्ला है. साथ ही अशोक स्तंभ का चित्र है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से दो दिन पहले ही लोगो को स्वीकृति मिली है और इसकी आज आधिकारिक रूप से लांचिंग की जा रही है. राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार के समक्ष नये लोगो के साथ पश्चिम बंगाल के नये नामकरण के संबंध में भी प्रस्ताव भेजा गया था, हालांकि केंद्र सरकार ने नये लोगो का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि लोगो मिल गया अब राज्य के नाम परिवर्तन को लेकर जो प्रस्ताव केद्र को भेजा गया है
उसे भी स्वीकृति मिलने का इंतजार है. आजादी के 70 साल तक राज्य का अपना कोई लोगो नहीं था, आज तक किसी ने भी इस दिशा में कोई प्रयास ही नहीं किया. देश के कुछ राज्यों का अपना लोगो है, अब पश्चिम बंगाल भी उन राज्यों में शामिल हो गया है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि चूंकि सरकारी विभाग का दायरा काफी बड़ा है. फिलहाल इसे तमाम विभागों तक पहुंचने मे थोड़ा समय लगेगा, लेकिन लोगो का आधिकारिक इस्तेमाल आज से शुरू कर दिया गया है.
ई-टेंडर के लिए बंगाल को मिला प्रथम पुरस्कार : मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार पारदर्शिता की सरकार है और यह आज स्वयं केंद्र सरकार ने साबित किया है. राज्य में ई-टेंडर को सही प्रकार से लागू करने के लिए केंद्रीय वित्त विभाग द्वारा राज्य सरकार को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने लगभग 53 हजार ई-निविदाएं आमंत्रित कर लगभग 36 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न कार्य आवंटित किये हैं, जोकि पूरे भारत में सबसे अधिक है. इसके लिए उन्होंने राज्य के वित्त विभाग और सूचना व संस्कृति विभाग के मंत्री व अधिकारियों को बधाई दी.
जब जान लेनेवाले देंगे जान बचाने का संदेश