एक करोड़ की कोकीन के साथ नाइजेरियन गिरफ्तार
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने तकरीबन एक करोड़ की कोकीन के साथ एक नाइजेरियन ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम केविन एडवर्ड जेम्स है. वह मुंबई से अपने साथ ड्रग्स लेकर कोलकाता में ड्रग्स तस्करों को इसकी सप्लाई करने दमदम स्थित नेताजी […]
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने तकरीबन एक करोड़ की कोकीन के साथ एक नाइजेरियन ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम केविन एडवर्ड जेम्स है. वह मुंबई से अपने साथ ड्रग्स लेकर कोलकाता में ड्रग्स तस्करों को इसकी सप्लाई करने दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट आया था. उसके पास से जब्त 170 ग्राम कोकीन में कुछ कैप्सूल व कुछ पावडर के रूप में मिले हैं.