11 महीने में चिकित्सकों पर 75 हमले : डॉ विश्वास

कोलकाता : नेशनल मेडिकल कमीशन बिल सह राज्य में चिकित्सकों पर हो रहे हमलों के विरोध में शनिवार को पांच चिकित्सक संगठनों की ओर से एकाडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के पास एक सभा की गयी. देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अशोक गांगुली, पूर्व एडजी नजरूल इस्लाम, सर्विस डॉक्टर फोरम के महासचिव डॉ सजल विश्वास समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2018 3:40 AM

कोलकाता : नेशनल मेडिकल कमीशन बिल सह राज्य में चिकित्सकों पर हो रहे हमलों के विरोध में शनिवार को पांच चिकित्सक संगठनों की ओर से एकाडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के पास एक सभा की गयी.

देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अशोक गांगुली, पूर्व एडजी नजरूल इस्लाम, सर्विस डॉक्टर फोरम के महासचिव डॉ सजल विश्वास समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे. डॉ विश्वास ने बताया कि गत कुछ वर्षों में राज्य में चिकित्सक पर होने वाले हमलों‍ की संख्या बढ़ गयी है. गत 11 महीने में करीब 75 चिकित्सकों पर हमले हुए हैं. इसलिए चिकित्सकों को भय लग रहा है. राज्य सरकार ने नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की है. लेकिन जरूरतमंद लोगों लाभान्वित नहीं हो रहे हैं.
क्योंकि राज्य के बड़े सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को सीट नहीं मिल रही है. राज्य में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) , आइसीयू खोले जा रहे हैं. लेकिन इन परिसेवाओं को सक्रिय रखने के लिए सरकार के पास चिकित्सकों का अभाव है. जिलों में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी चालू किये जाने के बाद भी लोगों को इलाज के लिए कोलकाता स्थित सरकार अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ रहा है.
वहीं सरकार अस्पतालों में केमो थैरेपी, सीटी स्कैन समेत अन्य जरूरती जांच में तीन से चार महीने तक कतार में लगना पड़ रहा है. राज्य सरकार के पास डेंगू से निपटने के लिए उपयुक्त व्यवस्था तक नहीं है. उन्होंने नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का भी विरोध किया.

Next Article

Exit mobile version