सिंगर अभिजीत व मंजू बसु होंगे भाजपा के उम्मीदवार !

कोलकाता : उलबेड़िया लोकसभा व नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सिंगर अभिजीत और मंजू बसु भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं. प्रदेश भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत की उम्मीदवारी तय करने के लिए भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ मुंबई में बैठक भी हुई है. इधर, मुंबई रवाना होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2018 3:40 AM

कोलकाता : उलबेड़िया लोकसभा व नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सिंगर अभिजीत और मंजू बसु भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं. प्रदेश भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत की उम्मीदवारी तय करने के लिए भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ मुंबई में बैठक भी हुई है. इधर, मुंबई रवाना होने के पहले तृणमूल कांग्रेस की मंजू बसु, मुकुल राय की मदद से नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर मीटिंग भी कर चुकी हैं. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के मुताबिक उलबेड़िया में भाजपा हावड़ा ग्रामीण के अध्यक्ष अनुपम मल्लिक का नाम प्रस्तावित उम्मीदवार के रूप में भेजा जा चुका है. कयास लगाया जा रहा है कि किसी भी समय दिल्ली से उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.

अपने उम्मीदवारों की तालिका भेजने के साथ प्रदेश भाजपा ने जो नोट भेजा है, उसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि मौजूदा समय में जनता में सरकार विरोधी लहर चल रही है. ऐसे में इन सीटों से जिसे भी उम्मीदवार बनाया जायेगा, सत्तापक्ष के विरोधी का 25 फीसदी हिस्सा खुद ब खुद मिलेगा. बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि वहां संगठन कितना मजबूत है और उम्मीदवार कितना दमदार है.

प्रदेश भाजपा के नेता जय प्रकाश मजूमदार ने मीडिया को बताया कि भाजपा किसी व्यक्ति विशेष की पार्टी नहीं है. यहां सब कुछ एक प्रक्रिया के तहत होती है. प्रदेश की तरफ से सभी कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. मामला अब केंद्रीय नेतृत्व के पास है. अभिजीत ने अपनी मंजूरी भी दे दी है. लिहाजा उलबेड़िया और नोआपाड़ा में दो हेवीवेट नेताओं को उतार कर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने का मन बना लिया है.
उलबेड़िया लोकसभा व नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव

सभी दलों से हैं अच्छे संबंध :अभिजीत

अिभजीत से पूछने पर उन्होंने किसी भी तरह से इसकी आधिकारिक पुष्टि करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके सभी राजनीतिक दलों से अच्छे संबंध हैं. फिलहाल वह अपने गायन पर ध्यान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version