हावड़ा: जानलेवा हमले में थाना प्रभारी जख्मी
हमले में 12 अन्य पुलिसकर्मी घायल, मुख्य आरोपी सहित सात गिफ्तार हावड़ा : फरार आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमले में श्यामपुर थाना के प्रभारी सुमन दास बुरी तरह जख्मी हो गये. इस हमले में एक दारोगा तरुण पुरकायस्थ सहित 12 पुलिस वालों के घायल होने की खबर है. जख्मी थाना प्रभारी […]
हमले में 12 अन्य पुलिसकर्मी घायल, मुख्य आरोपी सहित सात गिफ्तार
हावड़ा : फरार आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमले में श्यामपुर थाना के प्रभारी सुमन दास बुरी तरह जख्मी हो गये. इस हमले में एक दारोगा तरुण पुरकायस्थ सहित 12 पुलिस वालों के घायल होने की खबर है. जख्मी थाना प्रभारी को दक्षिण कोलकाता के एक गैर-सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उनकी हालत बेहद गंभीर है. उनके सिर, पेट, पीठ के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट लगी है. पांच डॉक्टरों की एक विशेष टीम उन पर निगरानी रखी हुई है. इस घटना में मुख्य आरोपी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना शुक्रवार देर रात श्यामपुर थाना अंतर्गत मोल्लापाड़ा गांव में घटी है.
हमलावरों ने थाना प्रभारी पर बांस आैर रॉड से हमला किया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गौरव शर्मा, हावड़ा पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह मौके पर पहुंचे आैर घटना का जायजा लिया. शनिवार को सीआइडी आैर फॉरेसिंक विभाग की भी टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. घटनास्थल से खून से सना रॉड आैर बांस पुलिस ने बरामद किया है.