टूटी थाली व बेकार डब्बों से बनाया संगीत

नागेरबाजार के अजितेश मंच में पेश किया कार्यक्रम कोलकाता. दक्षिण दमदम नगरपालिका ठुमरी की रानी गिरिजा देवी को श्रद्धांजलि देगी. दक्षिण दमदम नगरपालिका के चेयरमैन डॉ पांचू गोपाल राय ने रविवार को नागेरबाजार स्थित अजितेश मंच में फ्यूजन म्यूजिकल ट्रूप एंड इंस्टिट्यूट के वार्षिक कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 8:54 AM
नागेरबाजार के अजितेश मंच में पेश किया कार्यक्रम
कोलकाता. दक्षिण दमदम नगरपालिका ठुमरी की रानी गिरिजा देवी को श्रद्धांजलि देगी. दक्षिण दमदम नगरपालिका के चेयरमैन डॉ पांचू गोपाल राय ने रविवार को नागेरबाजार स्थित अजितेश मंच में फ्यूजन म्यूजिकल ट्रूप एंड इंस्टिट्यूट के वार्षिक कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को अजितेश मंच (टाउन हॉल) में स्वर्गीय गिरिजा देवी को श्रद्धांजलि देते हुए शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का अायोजन किया गया है.
उनकी शिष्या मिताली शास्त्रीय संगीत पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगी. उनके साथ सितार पर संगत पार्थ बोस करेंगे. उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत के अतिरिक्त फ्यूजन म्यूजिक काफी लोकप्रिय है, लेकिन दमदम जैसे इलाके में छोटे बच्चों को लेकर थाली व डिब्बे से म्यूजिक तैयार करना बहुत आसान नहीं है, क्योंकि बच्चों को सुर व ताल में साधना बहुत कठिन है.
इस अवसर पर घर की टूटी थाली और बेकार पड़े डब्बों से बच्चों ने संगीत बिखेरी. फ्यूजन म्यूजिकल ट्रूप एंड इंस्टीट्यूट के संस्थापक व तबला वादक राकेश कर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अाठ से 16 वर्ष के लगभग 20 बच्चों ने डब्बे व थाली से धुन बनायी.ये बच्चे समाज के विभिन्न वर्ग के हैं और इनका पारिवारिक बैकग्राउंड में भी अलग-अलग है. इन्हें एक मंच पर लाना आसान नहीं है.
उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे प्राय: ही थाली से खेलते हैं. उन्हीं बच्चों को देख कर उन्हें यह प्रेरणा मिली. शास्त्रीय संगीत गायिका अर्पिता साहा कर ने कहा कि वे लोग प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों ने शास्त्रीय संगीत, नृत्य व आधुनिक गीत व संगीत भी पेश किये.

Next Article

Exit mobile version