पुरुलिया में भी बंद रहा असरदार

नितुरिया/आद्रा : झारखंड दिशोम पार्टी व आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से सोमवार को बुलाये गये भारत बंद का पुरुलिया जिला में काफी प्रभाव रहा. रेल परिसेवा पूरी तरह बाधित हुई. सुबह छह बजे से ही झारखंड दिशोम पार्टी के समर्थक पारंपरिक हथियार लेकर आद्रा रेल मंडल के मधुकुंडा रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 7:04 AM

नितुरिया/आद्रा : झारखंड दिशोम पार्टी व आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से सोमवार को बुलाये गये भारत बंद का पुरुलिया जिला में काफी प्रभाव रहा. रेल परिसेवा पूरी तरह बाधित हुई. सुबह छह बजे से ही झारखंड दिशोम पार्टी के समर्थक पारंपरिक हथियार लेकर आद्रा रेल मंडल के मधुकुंडा रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर जमा हो गये.

कांटाडीह स्टेशन और इंद्रविल स्टेशनों पर भी आंदोलनकारियों ने रेल रोको आंदोलन चलाया. इसके कारण 68018 चक्रधरपुर -गोमो ट्रेन 7:52 घंटा, 58011 हावड़ा चक्र धरपुर ट्रेन 6:38 घंटा, 13301 टाटा धनबाद ट्रेन, 58662 टाटा -हटिया सात से नौ घंटा , 08628 रांची -हावड़ा पौने आठ घंटा , 58017 खड़गपुर -आसनसोल पौने आठ घंटा , 12828 पुरुलिया -हावड़ा छह घंटा 10 मिनट, 63595 बोकारो स्टील सिटी – आसनसोल सात घंटा 10 मिनट, 68083 विष्णुपुर-आद्रा छह घंटा 20 मिनट विलंब से खुली. ये ट्रेने पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी,

विष्णुपुर,झांटीपहाड़ी, आद्रा आदि स्टेशनों पर रुकी रहीं. जबकि विष्णुपुर -धनबाद अप एवं डाउन, आद्रा -मिदनापुर अप एवं डाउन, 68065 आद्रा -आसनसोल, 68055 आसनसोल – टाटा तथा 18183 टाटा- दानापुर ट्रेने रद्द रही. जबकि कई ट्रेनों का रूट परिवर्तन किया गया. इधर 22811 भूवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस झांटीपहाड़ी स्टेशन पर रुकी रही. मधुकुंडा रेलवे स्टेशन पर चल रहा अवरोध 12 बजे दोपहर मे समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version